MS WORD और WORDPAD मे Copy और Paste के पाँच तरीके ( Five Ways to Copy and Paste in MS WORD and WORDPAD ) | Param Computer Institute|

नमस्कार दोस्तों,

आज हम MS WORD और WORDPAD मे COPY और PASTE करने का पाँच तरीका के बारे मे जानेंगे।

जैसा कि हम जानते है कि MS WORD या WORDPAD में किसी भी Text या Paragraph को Shortcut की मदद से CopyCtrl+C ) और Paste ( Ctrl+V ) हम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

कुछ और भी तरीके है जिनका Use करके हम आसानी से Copy या Paste कर सकते है,

जैसे-

    1. Mouse की सहायता से,

जब हमे किसी Text या Paragraph को Copy करना होता है, तो सबसे पहले हम उस Content को Select करते है, फिर अपने Mouse का Right Click दबाते है, तो एक Window खुल कर आती है, जिसमे हमे Copy का Option मिल जाता है । (जैसा की नीचे चित्र मे है )


अब हमे Copy किए हुए Content को जहाँ भी Paste करना है बस अपने Mouse का Cursor वहाँ ले जाना है और फिर अपने Mouse पर फिर से Right Click करना है, जैसे ही Right Click करते है एक Window सामने आ जाएगी । फिर हमे उसमे से Paste वाले Option पे Click कर देना है और हमारा Content Paste हो जाएगा।

    2. Keyboard की सहायता से,

जैसा की ऊपर पहले ही बताया जा चुका है की किसी भी Content को Copy करने के लिए हम अपने Keyboard से Ctrl+C दबाते है और जहाँ भी Paste करना है वहाँ अपना Cursor ले जाकर Keyboard से Ctrl+V दबाते है और हमारा Content Paste हो जाता है। ( सहायता के लिए नीचे चित्र को देखें )

    3. Clipboard मे जाकर,

MS WORD और WORDPAD मे, हमे दोनों ही जगह Clipboard का Option, सबसे पहले Home Tab मे ही मिल जाता है। हमे जिस भी Content को Copy करना है बस उसको Select करना है और Clipboard मे Copy वाले Option पे Click कर देना है हमारा Content Copy हो जाएगा अब हमे उसको जहाँ भी Paste करना है वहाँ अपना Cursor ले जाना है और फिर Clipboard मे ही Paste वाले Option पे Click कर देना है और हमारा Content आसानी से Paste हो जाएगा। ( जैसा की नीचे चित्र मे है )

    4. Drag & Drop से,

हम अपने Content को Drag & Drop करके भी बड़े ही आसानी से Copy और Paste कर सकते है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। जैसे कि आपको जिस भी Content को Copy करना है सबसे पहले आप उसको Select करें और अपने Keyboard का Ctrl Button दबा लें फिर जहाँ उसको Paste करना है, वहाँ Mouse से Drag & Drop ( Mouse का Left Click दबा कर किसी भी जगत ले जाकर छोड़ देना ) कर दें, हमारा Content आसानी से Paste हो जाएगा।

    5. Insert Button की सहायता से,

जैसा की हम जानते है कि हमारे Keyboard मे कुछ Special keys भी होते है जिनका Use हम किसी Special काम के लिए करते है। उनमे से ही एक Insert Key भी होता है ये आपको Normally अपने Keyboard के Back Space Button के पास मिल जाता है।
जब हमे अपने किसी Content को Copy करना होता है तो हम Insert Key की मदद से आसानी से किसी भी Word या Paragraph को Copy कर सकते है। Copy करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Content को Select करना है। फिर अपने Keyboard मे Ctrl+Insert Key को दबाना है आपका Content अब Copy हो गया है अब इसे जहाँ भी आपको Paste करना है वहाँ अपना Cursor ले जाकर अपने Keyboard मे Shift+Insert Key को दबाना है और आपका Content सफलतापूर्वक Paste हो गया है। ( सहायता के लिए नीचे चित्र को देखें )


तो आज हमने COPY और PASTE करने का पाँच तरीका सीखा, आपको ये कैसा लगा नीचे Comment Box मे जरूर बताए। यदि आपको COPY और PASTE करने मे कोई समस्या हो रही हो तो उसे भी आप Comment Box मे पूछ सकते है।

धन्यवाद आपका दिन सुबह हो॥🙏🏻🙏🏻

Comments